कलेक्टर ने टी.बी. उन्मूलन में जनप्रतिनिधियों नागरिकों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों से शामिल होने की अपील


जांजगीर-चांपा 16 जनवरी 2024/ जिले को टी.बी. मुक्त बनाने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने स्वयं नि-क्षय मित्र बनकर टी.बी. को हराने में आवश्यक मदद करने की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत जांच दलों द्वारा जिले में टी.बी. के मरीजों की पहचान की जाएगी तथा उनका इलाज किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले में मौजूद टी.बी. के मरीजों को टी.बी. बीमारी से मुक्ति दिलाने में मदद करने नि-क्षय मित्र बनने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि टी.बी. उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, सहित शासकीय सेवक भी अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं। नि-क्षय मित्र बनकर कोई भी व्यक्ति टी.बी. रोगी को पूरक पोषण आहार प्रदान करने में मदद कर सकता है। नि-क्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण और डायग्नोस्टिक के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता भी निभा सकते हैं। इस अवसर पर 112 अधिकारियों ने टी.बी. मरीजों की मदद के लिए 3-3 हजार रूपए रेडक्रॉस में जमा कर नि-क्षय मित्र बने। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, सीएमएचओ डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *