जिला अस्पताल निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर रणबीर शर्मा कहा और क्या बेहतर कर सकते है प्रस्ताव भेजे

0

बेमेतरा 13 जनवरी 2024./शनिवार सुबह कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला चिकित्सालय बेमेतरा का निरीक्षण किया जिसमें कलेक्टर के द्वारा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई गई एवं आगे और व्यवस्था में क्या बेहतर बदलाव किया जा सकता है के बारे में चर्चा कर प्रस्ताव बनाने के लिए बोला गया है ,कलेक्टर शर्मा सबसे पहले ओपीडी में डेंटल विभाग,मेडिसिन,स्त्री रोग,आर्थो, नेत्र,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से मिले फिर मरीज से मिलकर बेहतर ईलाज संबंधित जानकारी लिया,जिसमे आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज, दवाई, लैब जांच, एक्सरे, ब्लड बैंक, आईसीटीसी,निरीक्षण कर भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधा को देखते एमसीएच बिल्डिग पहुंचे जहां सोनोग्राफी ,गर्भवती महिलाओ को मिलने वाले सुविधाओ,प्रसव सुविधा,के साथ एसएनसीयू वार्ड,और एनआरसी , एवं डिलिसिस सुविधा को देखकर प्रभावित हुए और भर्ती बच्चे के परिजन से वार्तालाप कर और अच्छा क्या किया जा सकता है कि प्रस्ताव बनाकर भेजने कहा इस निरीक्षण में एसडीएम अनिल बाजपाई,एडिशनल कलेक्टर पिंकी,कलेक्टर शर्मा के साथ में आए थे, इस दौरान निरीक्षणअवसर पर सीएमएचओ डॉ गणेश लाल टंडन, सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेंद्र, डीपीएम लता बंजारे, आरएमओ, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, अस्पताल सलाहकार, मेट्रन सभी विशेषज्ञ एव जनरल डॉक्टर,के साथ अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी, नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वाय, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *