रायपुर 15 जनवरी 2024/ कलेक्टर जन चौपाल में वृद्ध महिला कमरुन्निसा ने आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से मिलकर सुनने में हो रही तकलीफ की बात बताई। अपने पति के साथ पहुंची महिला की पीड़ा को कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ सुना और समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को इनकी जांच कर सहायता के लिए कहा। उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन के अनुरूप हर जरूरतमंद व्यक्ति तक संवेदनशीलता के साथ तत्काल सहायता पहुंचाना सभी की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और इस दिशा में त्वरित पहल हमेशा होनी चाहिए।जन चौपाल में ही महिला के श्रवण शक्ति परीक्षण में पाया गया कि महिला को सुनने की यह तकलीफ हियरिंग एड मिल जाने से दूर हो सकती है, यह जानकर कलेक्टर ने तत्काल हियरिंग एड मंगाकर कमरून्निशा को दिया। कमरून्निशा और उनके पति ने इस सहृदयता व तत्काल सहायता के लिए कलेक्टर डॉ. सिंह और उनकी टीम का आभार ज्ञापित कर हियरिंग एड मशीन के साथ कलेक्टोरेट से विदा हुए।
Leave a Reply