जिले के विभिन्न ग्रामों में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

0

जांजगीर-चांपा 12 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन पहुंच रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना सहित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे है।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नवापारा, भादा, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा, पहरिया, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत खोखरी, पकरिया, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत रिसदा, सोनियापाठ, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बाना एवं पड़रिया में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है।
13 जनवरी को इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा 29 दिसम्बर को जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अकलतरी मौहाडीह, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत बैजलपुर, करमंदा, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत महका, कोहका, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत नवागांव एवं देवरी में आयोजित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *