ऑल इंडिया ब्रिज टूर्नामेंट की तीनों स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का दबदबा


रायपुर 11 जनवरी 2024 -राजधानी में आयोजि 45 वें अखिल भारतीय विद्युत खेल ब्रिज स्पर्धा में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने अपना दबदबा कायम रखा। टीम स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम विजेता रही तथा मास्टर पेयर एवं प्रोग्रेसिव स्पर्धा में उप विजेता रही। स्पर्धा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक श्री एस के कटियार तथा श्री मनोज खरे ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।राजधानी के एक होटल में आयोजित समापन समारोह में प्रबंध निदेशक श्री खरे ने खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मी के तौर पर ये खेल उनके अंदर रचनात्मक माहौल बनाने में बड़े सहायक होते हैं। इस मौके पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री एमएस चौहान , प्रतियोगिता के निदेशक श्री व्हीके चतुर्वेदी, सहायक निदेशक श्री अश्विन संघवी, कार्यपालक निदेशक श्री अशोक कुमार वर्मा समेत सभी टीमों के खिलाड़ी एवं पॉवर कंपनी के अधिकारी – कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।09 से 11 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्युत खेल ब्रिज प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित टीम स्पर्धा के डुप्लीकेट गेम में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने जीत दर्ज की। वहीं सीईएससी , पश्चिम बंगाल उप विजेता रही। आज हुए मास्टर पेयर वर्ग मैच में तमिलनाडू ने खिताब पर कब्जा किया तथा छत्तीसगढ़ उप विजेता रही। इसी तरह प्रोग्रेसिव मैच में सीईएससी पश्चिम बंगाल ने पहला स्थान प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ को उप विजेता बनने में सफल रही। प्रतियोगिता में देश के पाँच राज्यों के तीस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।ब्रिज टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की ओर से श्री एसके कटियार, श्री हेमंत सचदेवा,श्री डी के तुली, श्री हरीश चौहान, श्री जेएन सिकदर और श्री संचार नाथ ने बेहतर तालमेल का परिचय देते हुए तीनों स्पर्धाओं में पदक हासिल किए। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल के बाद अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहली बार अखिल भारतीय ब्रिज स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी ने की है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *