कांग्रेस के 139वे स्थापना दिवस पर झंडा वंदन किया गया

रायपुर 28 दिसम्बर 2024। आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन मे कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा वंदन किया गया। साथ ही इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं दी गई। सत्य और अहिंसा जिसकी बुनियाद है, मोहब्बत, भाईचारा, सम्माान और समानता जिसके स्तंभ है देश प्रेम जिसकी छत है ऐसे संगठन जिसका हम सब हिस्सा है जिसके हम सब गर्व है ऐसी कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गई। सभी कार्यकर्ताओ ने निरंतर कठिन परिश्रम कर कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।इस स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर मोहम्मद ताहिर निसार चांगल श्याम सिक्का मो. आसीफ भिन्सरा महावीर देवांगन अस्सु भाई दिलशाद हुसैन बाबा मसीह नवीन केशरवानी गोपाल श्रीवास चितरंगा साहू आदि उपस्थित थे।