विकसित भारत संकल्प यात्रा : विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
महासमुंद 27 दिसंबर 2023 /केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से शुरू की गई ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर महासमुंद जिले में निरंतर जारी है। आज पिथोरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली, मेमरा, डूमरपाली, भिथीडीह में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संकल्प यात्रा वास्तव में गरीबों का आवास और हर घर जल देने का संकल्प यात्रा है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के कोई भी पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित न होना पड़े इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रशासन संकल्प यात्रा के साथ गांव-गांव पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दे रही है। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के गारंटी के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना देने का कार्य की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी बुनियादी आवश्कताओं की पूर्ति के लिए मोदी सरकार द्वारा पानी, शौचालय, सड़क स्वावस्थ्य आदि की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको मोदी जी का सपना कि हर गरीब की उन्नति और प्रगति हो, प्रत्येक गांव का विकास हो के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील किया कि सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया । इस दिन राज्य के किसानों को धान का बकाया बोनस राशि सीधे उनके खाते में जारी किया गया। प्रधानमन्त्री श्री मोदी की गारंटी का एक और संकल्प पूरा हुआ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी संकल्प पूरा करेगी।उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस पर जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों को 2 साल का बोनस राशि 352 करोड़ रुपए मिला। ये अभूतपूर्व कदम है। इस दौरान कृषि में ड्रोन के उपयोग का जीवंत प्रदर्शन किया गया।ड्रोन के उपयोग से कृषि दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा।इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए।कार्यक्रम में ओ डी एफ प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला गैस वितरण किया गया। साथ ही बच्चो को अन्नप्रासन कराया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि नरेश सिंघल ,मन्नू ठाकुर ,जानकी प्रधान सुरेंद्र साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी,हितग्राही गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में शामिल होकर अनुभव साझा कर रहे हैं। इस संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत की जा रही है।