पाली के सरकारी अस्पताल में मरीज़ो के इलाज प्रसव नसबंदी के लिए पैसों की लग रही बोली


कोरबा  /25 दिसंबर 2023/ कोरबा जिला के अंतिम छोर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में विभिन्न ग्रामों की महिलाएं मीतानीन के माध्यम से नसबंदी करवाने पहुँची थी जिनका नसबंदी पाली अस्पताल में ज़िला खनिज न्यास मद से पदस्थ चर्चित डाक्टर हेमंत पैकरा ने किया नसबंदी  हितग्राहियों से पूछताछ की गयी तो उन्होने एव उनके परिजनों ने बताया की वे मीतानीनो के माध्यम से नसबंदी करवाने पहुँची है और पैकरा डाक्टर ने उनका नसबंदी किया है जिसके लिए हमने मीतानीन को 2500 रूपए से पाँच हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसा दिए हैं

👉पैसे लेनदेन की हितग्राहियों एवं परिजन की वीडियो संलग्न :-

मीतानिनो की भूमिका अहम : संशय

विभाग द्वारा मीतानीनो को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक  के रूप में साधारण उल्टी दस्त,बुखार  की दवाई एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श खासकर महिलाओं से संबंधित समस्याओं के निदान(नसबंदी,प्रसव ) के लिए गाँवों में नियुक्ति की जाती है

किंतु स्वास्थ्य सेवक ही भक्षक की रूप में डाक्टरों के एजेंट के तौर पर काम करते नज़र आ रही है

पहले भी लग चुका है डाक्टर हेमंत पैकरा पर आरोप

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में ज़िला खनिज न्यास मद से पदस्थ डाक्टर हेमंत पैकरा पर पहले भी पाली क्षेत्र के एक महिला की प्रसव कार्य हेतु 15 हजार रूपए लेने का आरोप लगा हुआ है

जिस शिकायत की जाँच अभी भी जारी है

👉शिकायतकर्ता की पुरानी वीडियो संलग्न :-

सरकारी अस्पताल में ज़िला खनिज न्यास मद से पदस्थ डाक्टर हेमंत पैकरा का निजी अस्पताल भी पाली में संचालित

सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली में पदस्थ गायनिको लाजिस्ट डाक्टर हेमंत पैकरा का सरकारी अस्पताल के कुछ कदम के दूरी पर ही हेमंत हास्पिटल के नाम से निजी अस्पताल संचालित करता है एक ओर सरकारी खजाने से डाक्टर साहब को लाखों का वेतन दिया जाता है

वही दुसरी ओर डाक्टर साहब सरकारी अस्पताल से अपने निजी अस्पताल में रेफ़र का खेल जारी रखा है

मरीज़ो ने बताया कि डाक्टर साहब सरकारी अस्पताल से ज्यादा समय अपने निजी अस्पताल में सेवा देते नज़र आते हैं

सारी दवाईयां अपने निजी मेडिकल स्टोर से

अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने नाम नही बताने के शर्त पर बताया की अस्पताल में डाक्टर हेमंत पैकरा प्रसव या नसबंदी या इलाज के लिए जो दवाईयां उपयोग में लाया जाता है (अस्पताल में उपलब्ध नही रहने पर) उसे सरकारी अस्पताल के ठीक सामने नूतन मेडिकल स्टोर के नाम से संचालित दुकान से ही खरीद कर लाने को बोलता है

सरकारी वाहनों का निजी अस्पताल में उपयोग

अपने निजी अस्पताल (हेमंत हास्पिटल) में इलाज के लिए आए मरीज़ों को आवागमन के लिए सरकारी वाहन 102,108 वाहन डाक्टर साहब अपने हिसाब से उपयोग करते हैं जिसमे अपने हास्पिटल के मरीज़ो को घर छोड़कर आना और घर से लेकर आना नियमित रूप से अपने हिसाब से चलाते हैं


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *