विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की दी गयी जानकारी


जांजगीर-चांपा 19 दिसंबर 2023/ भारत शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन मे आज जिले के विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत तागा, पौना, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भड़ेसर, भांठापारा धनेली, मुनुंद, विकासखंड पामगढ़ के ग्राम कोसा, डिघोरा, बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोंठी, पिपरदा एवं बलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नवापारा ब, बछौद में कार्यक्रम आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ में लगे एलईडी द्वारा ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया एवं हितग्राहियों को केन्द्रीय पोषित योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों तथा मौजूद जनसमूह को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी । पात्र हितग्राहियों का सरकारी योजना से लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे बताये। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने उत्साह से शामिल हुए।
आज इन ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा-
विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 दिसम्बर को जिले के बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पुछेली, खपरीडीह, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तरौद, रोगदा बलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जूनाडीह, महुदा ब, पामगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बोरसी, जेवरा, नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दर्री, घुठिया में आयोजित किया जाएगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *