असंख्य दीपों से किया गया मंदिर का भव्य शृंगार

रायपुर , 20 दिसंबर 2023/ प्राचीनतम श्री दत्तात्रेय मंदिर में 19 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित 10 दिवसीय दत्तात्रेय जयंती महोत्सव का शुभारंभ संध्या असंख्य दीपों से मंदिर का भव्य श्रृंगार श्रद्धालुओं द्वारा किया जाकर दीप उत्सव मनाया गया जिससे मंदिर मे अद्भुत आलोलिक छटा बिखरने लगी , साथ ही कलश स्थापना कर दस दिवसीय जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया , महोत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह श्री गुरु चरित्र ग्रन्थ का पठन पंडित सुबोध मनोहर पांडे द्वारा किया जावेगा ,दौपहर शहर की विभिन्न महिला मंडलियों द्वारा भगवान के भजन गाए जायेंगे 25 दिसंबर की रात्रि भजन संध्या मंदिर की महिला समिति द्वारा प्रस्तुत है, 26 दिसंबर को जन्म जयंति उत्सव मनाया जावेगा , इस अवसर पर सुबह दत्त प्रभु का दुग्धभिषेक , सत्यनारायण कथा , हवन , जन्म उत्सव, छप्पन भोग , प्रभु का विशेष श्रृंगार , महा आरती व प्रसाद वितरण किया जावेगा ईस अवसर पर संध्या महाराष्ट्र मंडल की टीम मिले सुर मेरा द्वारा रात्रि मे भजन प्रस्तुत किया जावेगा , सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे ,27 दिसंबर को महा भोग भंडारा होगा, 28 दिसंबर को गोपाल काला के साथ उत्सव का समापन होगा, उक्ताशय की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल द्वारा दी गई… ईस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल, सचिव चेतन दंडवते,के . एस. भट्ट,श्री कांत दामले, महेश राम साहू, विनायक राव कांकडे, दिनेश फनसलकर , माणिक ताम्रकार,अनुजा दुबे, हेमा ताई बरवे , करुणा मुंदडा , विजय दुबे, राहुल अग्रवाल, , श्यामलि कुमरे ,, राम कली पांडे,दिलीप कालेले , मिथिला अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, विनिता काडे, सहित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।