कच्चे और जर्जर मकान से मिली मुक्ति

0

महासमुन्द 20 दिसम्बर 2023 /ग्राम गड़बेड़ा की श्रीमती धनेश्वरी साहू जिले के अन्य लाभार्थियों की तरह प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी है। ग्राम पंचायत गड़बेड़ा जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत जिला महासमुंद मुख्यालय से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वे बताते है कि कच्चे और जर्जर युक्त मकान में उनका जीवन बहुत ही कठिनाई से भरा रहा। परन्तु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत धनेश्वरी साहू को 2016-17 में आवास स्वीकृति दी गई। स्वीकृति के बाद प्रथम किस्त की राशि 48000 रुपये एफटीओ के माध्यम से खाते में अंतरित की गई, जिसके तुरंत बाद उन्होंने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ किया। 04 नवंबर 2017 को लिंटल लेवल तक का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ एवं दूसरे किस्त की राशि 48000 रुपये एफटीओ के माध्यम से खाते में अंतरित की गई इस राशि का उपयोग कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। जिसके कुछ दिन के बाद अंतिम क़िस्त 24000 रूपये एफटीओ के माध्यम से खाते में अंतरित की गई। आवास निर्माण के साथ साथ धनेश्वरी के घर में राजमिस्त्री प्रशिक्षण भी दिया गया। इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुल 120000 रूपये एवं मनरेगा से 90 दिवस की मजदूरी भुगतान की प्राप्ति उसे हुई। इस तरह आवास निर्माण पूर्ण हुआ और धनेश्वरी साहू के जीवन स्तर में भी सुधार आया।
धनेश्वरी साहू अत्यंत गरीब स्तर से अपना जीवन यापन कर रही थी, जिसे सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से आवास निर्माण का लाभ मिला जिससे उसके जीवन स्तर में सुधार हुआ।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 60759 हितग्राही खुशी और सम्मान पूर्वक योजना के तहत निर्मित आवासों में रह रहे हैं। जिले में योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 73266 आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें से आज तक 60759 आवास पूर्ण एवं 12507 आवास प्रगतिरत है। इसमें से प्रथम किस्त की राशि फरवरी 2023 में जारी किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें