विकसित भारत संकल्प यात्रा :सात पंचायतों में पहुंचा प्रचार वाहन


दंतेवाड़ा, 19 दिसंबर 2023 / देश में प्रधानमंत्री के मंशानुसार सभी राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज दंतेवाड़ा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के चारों विकासखंड दंतेवाड़ा में कांवड़ गांव, डुमाम, गीदम में फरसपाल, आलनार कुआकोंडा में श्यामगिरी, खुटे पाल तथा कटेकल्याण में धनीकरका पहुंचा और कर्मचारियों ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ के तहत उन्हें डिजिटल भू अभिलेखीकरण का प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजनाओं के माध्यम से हुए उनके जीवन परिवर्तन की अपनी कहानी को आम ग्रामीणों के साथ साझा किया।ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में प्रारंभ हो चुकी है जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजन किया गया जिसमें में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तहत् विशेष ग्राम सभा के अंतर्गत डीपीडी में स्वच्छता के संबंधित विभिन्न कार्यों को शामिल करते हुए ग्राम सभा में पारित किया गया साथ ही जल्द ही अपने-अपने ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस घोषित करने का शपथ लिया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *