इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर गुजरात मे भाग लेने रवाना


रायपुर 14 दिसंबर 2023। विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय गिरीश चंदेल जी के अनुमोदन उपरांत कृषि छात्रो के 08 सदस्यो की टीम  डॉ. ओम नारायण वर्मा , कार्यक्रम अधिकारी, कृषि महाविद्यालय छुईखदान के नेतृत्व मे आठ छात्रो के साथ राष्ट्रीय एकता शिविर मे शामिल होने हेतु आज राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ पी के सांगोड़े द्वारा रवाना किया गया । इसमे कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के विभिन्न महाविद्यालयो से छात्र छात्राए (स्वयंसेवक) ईशांत कुमार सुकदेवे, कामेश देशमुख, आकाश गुप्ता, केवल देवांगन, वंशिका पांडे, रेणुका साहू, नम्रता पटेल, दीप्ति, एकता रामटेके राष्ट्रीय एकता शिविर  गुजरात के ग्राम-थवा, जिला- भरूच, गुजरात मे शामिल होंगे ।इस शिविर की खास बात यह है कि इसमे छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश तथा कर्नाटक प्रदेश के केवल कृषि छात्र छात्राए ही शामिल हो रहे है। शिविर मे कृषि नवाचार के अलावा उक्त राज्यो मे हो रहे कृषि अनुसंधान, नई कृषि तकनीक एवं नई कृषि शिक्षा नीति का किसानो और छात्रो की दृष्टिकोण से अनुभवो का आदान प्रदान करेंगे। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होगा।शिविर मे सफलता हासिल करने के लिए माननीय कुलपति महोदय द्वारा पुरी टीम को शुभकामनाए दी है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *