पशुधन जागृति अभियान अंतर्गत गिरोला में पशु प्रजनन शिविर सह जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन


कोण्डागांव, 15 दिसंबर 2023 /उन्नत पशुपालन से आर्थिक सुदृढीकरण के उद्देश्य से दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग एवं पशुधन विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत कोण्डागांव के गिरोला गांव में पशु प्रजनन शिविर एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 14 दिसम्बर को किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय कृषि भवन, नई दिल्ली द्वारा पशुधन जागृति अभियान के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया है।
इस कार्यक्रम में पशुचिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. अमित कुमार गुप्ता एवं पशुचिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. दिलीप पैंकरा ने पशु प्रजनन के महत्व एवं प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं पशुपालकों में पशु प्रजनन प्रबंधन के प्रति जागरुकता लाने हेतु प्रेरित किया गया।पशु बांझपन निवारण शिविर में सौ से ज्यादा पशुओं का विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क उपचार किया गया। जागरूकता कार्यशाला में विशेषज्ञों उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवायें डॉ. शिशिरकांत पाण्डे, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र नाग, पशुचिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. आरती मर्सकोले, डॉ. दीपिका सिदार, डॉ. अकांक्षा कश्यप एवं सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मन्नुलाल चुरेन्द्र, महेश नाग, संतोष मरकाम एवं मोबाईल पशुचिकित्सा इकाई द्वारा पशुओं में बांझपन की समस्या से बचने के उपायों एवं उपचार, पशुओं में गर्भाने के लक्षण, कृत्रिम गर्भाधान के समय की पहचान, पशु प्रजनन प्रबंधन, गाभिन गाय की देखभाल सहित अन्य जानकारी पशुपालकों को दी गई। कार्यशाला में पशुपालकों के साथ विशेषज्ञों द्वारा प्रश्नोतरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें पशुपालकों द्वारा अपने पशु से संबंधी जानकारी एवं प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस संबंध में पॉम्पलेट सभी किसानों को उपलब्ध कराये गये। इसके अतिरिक्त पशुपालकों को इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स द्वारा उपलब्ध कराई गई औषधियॉं, मिनरल मिक्सचर, कृमिनाशक तथा अन्य दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. अमित कुमार गुप्ता, पशुचिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. दिलीप पैंकरा ने भी ग्रामीणों को सलाह देेने के साथ पशुपालन संबंधी विशिष्ट जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच धनो मंडावी, उपसरपंच गीता दिवान, पुजारी तुषा दिवान, गायता भोला राम, पंच रैमल दिवान, पीलाराम दीवान, मॉ शीतला दुग्द्य सहकारी समिति अध्यक्ष बलराम महावीर, उपाध्यक्ष फरसूराम दीवान, सचिव रामेश्वर सेठिया एवं समस्त पशुपालकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस जागरूकता कार्यशाला में ग्राम के कुल 252 पशुपालक शामिल हुये। ज्ञात हो कि पशुधन जागृति अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ के 10 आकांक्षी जिलों में पशुप्रजनन शिविरों एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय द्वारा पशुधन विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से किया जा रहा है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *