मध्यप्रदेश में अब मोहन राज देवड़ा-शुक्ला ने डिप्टी CM पद की शपथ ली पीएम मोदी- शाह और नड्डा रहे मौजूद
मध्यप्रदेश /13 दिसम्बर 2023/ मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम बन गए हैं. एमपी के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोहन यादव के अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई.भोपाल के परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे. इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 163 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 66 सीट पर सिमट गई. बीजेपी ने इस चुनाव में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया थाऐसे में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सोमवार को मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया. खुद शिवराज सिंह ने विधायक दल के नेता के तौर पर मोहन यादव के नाम पर प्रस्ताव रखा था. इसके बाद शिवराज सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. वहीं, मोहन यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.मोहन यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद वे 2018 और 2023 में भी जीतने में सफल रहे. वे शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे. मोहन यादव को संघ का करीबी माना जाता है और ओबीसी समाज से आते हैं.वहीं, जगदीश देवड़ा दलित चेहरा हैं, वे मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट से विधायक हैं. देवड़ा शिवराज सरकार में भी मंत्री थे. जबकि राजेंद्र शुक्ला ब्राह्मण चेहरा हैं और रीवा सीट से विधायक हैं. राजेंद्र शुक्ला ने अपना पहला चुनाव 2003 में लड़ा था. वे शिवराज सरकार में भी मंत्री रहे हैं