कांग्रेस विधायक दल की बैठक ख़त्म…नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर लिया गया फैसला….शपथ ग्रहण में शामिल होने एक ही कार से रवाना हुए पूर्व CM बघेल और TS सिंहदेव
रायपुर, 13 दिसम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक दल की आयोजित पहली बैठक ख़त्म हो गई है । कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दोपहर 2 बजे शुरू हुई । बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में एमएलए मौजूद रहे।इस बैठक नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला हुआ है कि हाईकमान ही नए नेता विपक्ष पर फैसला लेगा। इसका प्रस्ताव पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रखा था जिसका डॉ चरणदास महंत ने समर्थन किया था। इस बैठक के बाद भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पूर्व सीएम बघेल और टीएस सिंहदेव साइंस कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों नेता एक ही कार में बैठकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से रवाना हुए.