जांजगीर-चांपा 12 दिसंबर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाल द्वारा आज फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसंबर से 05 जनवरी 2024 तक मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्तकरण, मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन की कार्यवाही की जाएगी। 06 जनवरी 2024 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। 22 जनवरी 2024 तक मतदान केन्द्रो में दावा आपत्तियां प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन 13 जनवरी (शनिवार) एवं 14 जनवरी (रविवार) को किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 02 फरवरी 2024 तक किया जाएगा एवं 08 फरवरी 2024 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है या विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये थे, उन मतदान केन्द्र को नवीन मतदान केन्द्र (उसी परिसर में) बनाया जाएगा तथा ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाताओं को मतदान हेतु 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करना पडता है उन मतदान केन्द्रों हेतु नवीन मतदान केन्द्र बनाया जाना है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाता सूची के त्रुटियों को सुधार किया जाएगा।
Leave a Reply