कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन


  जांजगीर-चांपा  11 दिसंबर, 2023/ भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की पहुंच लक्षित व्यक्तियों एवं समूहों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाने एवं जागरूक करने हेतु देशभर में जागरूकता अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है।आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खूंटे, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के हर नागरिक तक पहुंचने का एक विनम्र प्रयास है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील कृषकों से सीधा संवाद किया। साथ ही कृषि का विकास कैसे हो, उस पर अपने विचार रखें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से किसान लाभ लें । प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुँचने का एक सशक्त माध्यम बन गई है, जिन्हें सरकारी स्कीमों का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की है और इस अभियान के माध्यम से उन तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा के दौरान सवा करोड़ से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंच चुके है और लगभग एक लाख नए कनेक्शन दिये गए हैं। इन वाहनों के माध्यम से 35 लाख से अधिक आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए हैं। कार्यक्रम में उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यू साहू ,उप संचालक कृषि एमडी मानकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम प्रमुख श्री डॉ राजीव दीक्षित, शस्य वैज्ञानिक श्री शशिकांत शुर्यवंशी, प्रक्षेत्र प्रबंधक चंद्रशेखर खरे, जिले के उत्कृष्ट कृषक श्री दुष्यन्त सिंह , शिव कुमार तिवारी, श्री डॉ प्रधान एवं नागरिकजन उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *