तेज रफ्तार ट्रक ने बाराती कार को मारी टक्कर दूल्हा दुल्हन समेत 5 की मौत शादी का जश्न मातम में बदला


छत्तीसगढ़
जांजगीर- चाम्पा/  10 दिसम्बर 2023 /छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले के पकरिया में भयंकर सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी से लौट रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया । इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन और कार चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब विदाई के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था।हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना की शिकार हुई कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि पुलिस को उसके अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पांचों कार सवारों को लहूलुहान हालत में फौरन एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

शादी का जश्न मातम में बदला

जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर शनिवार की रात बलौदा के रहने वाले शुभम सोनी की शिवरीनारायण जिले की रहने वाली नेहा सोनी से शादी सम्पन्न हुई थी। अगले दिन यानी आज रविवार को शुभम अपनी नई नवेली दुल्हन और परिवार के अन्य लोगों के साथ बलौदा स्थित घर के लिए रवाना हुआ। घर पर सभी दूल्हा-दुल्हन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सभी की मौत हो गई। ये दुःखद खबर जैसी ही घर पहुंची, घर में कोहराम मच गया। लड़के और लड़की दोनों पक्षों में शादी का जश्न मातम में बदल गया।

मृतकों की हुई शिनाख्ती

पांचों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। दूल्हा शुभम सोनी और दुल्हन नेहा सोनी के अलावा अन्य मृतकों की पहचान सरजू सोनी, रेवती सोनी और ओमप्रकाश सोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

वही, कार को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और केस दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *