भारतीय रेलवे में नौकरी बिना परीक्षा के होगा चयन जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

0

नई दिल्ली/  07 दिसंबर 2023 /भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत लगभग सभी युवाओं की होती है. अगर आप भी रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (कोंकण रेलवे) ने नई भर्ती निकाली है.कोंकण रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. लेटेस्ट अपडेट में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार रेलवे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं और फटाफट अप्लाई करें.

रिक्तियों का विवरण

सिविल इंजीनियरिंगः 30 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगः 20 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगः 10 पद

मैकेनिकल इंजीनियरिंगः 20 पद

डिप्लोमा (सिविल): 30 पद

डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल): 20 पद

डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स): 10 पद

डिप्लोमा (मैकेनिकल): 20 पद

सामान्य स्ट्रीम ग्रेजुएटः 30 पद

आवेदन शुल्क

कोंकण रेलवे की अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

आयु सीमा

कोंकण रेलवे में भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 सितंबर 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी और अन्य रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

प्रति माह सैलरी

ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर स्टाइपेंड के रूप में 9000 रुपये प्रति माह और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के लिए उम्मीदवार को प्रति माह 8000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे.

चयन प्रक्रिया

अपरेंटिस भर्ती के लिए सभी वर्षों/सेमेस्टर के लिए प्राप्त कुल अंकों को जोड़कर कुल प्रतिशत निकाला जाएगा और उसके अनुसार एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी. किसी विशेष सेमेस्टर/वर्ष को कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *