रायपुर, 07 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के तीनों सांसदों ने आज अपना इस्तीफा दे दिखा। छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश के सांसदों ने विधायकी की जिम्मेदारी संभालने के लिए सांसदी छोड़ी है। प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में चार सांसदों अरुण साव, रेणुका सिंह, गोमती साय और विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया था।इनमें से विजय बघेल को पाटन विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अन्य सांसदों को अपने—अपने विधानसभा में जीत हासिल हुई है। ऐसे में उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने के लिए सांसद पद से इस्तीफा दिया है।यह भी जानें बता दें कि संविधान के तहत एक व्यक्ति लोकसभा सांसद या राज्यसभा सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ सकता है। इसी तरह कोई विधायक रहते हुए भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है, लेकिन अगर वो जीत जाता है तो उसे एक पद से इस्तीफा देना होता है। कोई भी व्यक्ति एक समय में दो पदों पर बना नहीं रह सकता। यहां तक कि अगर कोई दो सीट से विधायक या सांसद भी बन जाता है तो उस स्थिति में भी एक सीट छोड़नी पड़ती है। शनिवार को तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी बीजेपी इसी हफ्ते शनिवार को बीजेपी तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान करेगी। कल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रर्यवेक्षक भेजे जायेंगे। ये पर्यवेक्षक तीनों राज्यों में विधानसभा में अपने नेताओं का चुनाव करने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की बैठकों की निगरानी करेंगे। जिसके बाद विधायक दल की बैठक होंगी। आज कल या कल सुबह तक सभी पर्यवेक्षक के नाम तय कर दिए जाएंगे।
Leave a Reply