रायपुर।04 दिसम्बर, 2023/ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जो परिणाम आए वे चौकाने वाले रहे। भारतीय जनता पार्टी ने जहां 5 वर्षों बाद वापसी की तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की जनता ने जनता जोगी कांग्रेस और बसपा का बस्ता बांध दिया। हालांकि इन दोनों के अलावा आप भी अपनी शक्ति का एहसास कराने का दंभ भर रही थी लेकिन जनता ने उसे भी नहीं बख्शा। इन तीनों ही पार्टियों के एक भी प्रत्याशी चुनावी होड़ में कहीं नजर नहीं आया।
मतगणना के बाद जो आंकड़े सामने आए है उनमें भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक 46.27 प्रतिशत वोट मिले, 42.23 प्रतिशत के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही और 2.5 प्रतिशत के साथ बीएसपी तीसरे स्थान पर रही। जनता जोगी कांग्रेस 1.23 प्रतिशत वोटों के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि आम आदमी पार्टी को महज 0.93 प्रतिशत वोट ही हासिल हो सकें। यही हाल सीपीआई का भी रहा, उसे 0.39 प्रतिशत वोट मिले।
Leave a Reply