बृजमोहन ने बनाया रिकॉर्ड 67 000 मतों से जीते सबसे कम 16 मतों से जीते कांकेर से बीजेपी के आशाराम नेताम

0

रायपुर, 04 दिसम्बर, 2023/ रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने जीत का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 67,851 वोटों से जीत हासिल की है, जो इस चुनाव की सबसे बड़ी जीत है। वहीं रायगढ़ से ओपी चौधरी ने 64,443 मतों से जीत हासिल की है। इनके अलावा एक और हॉट सीट पर कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर को 41,367 मतों से हराया है। जबकि कांकेर विधानसभा सीट से बीजेपी के आशाराम नेताम ने सबसे कम 16 मतों से जीत हासिल की।बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को अपना प्रत्याशी बनाया था। बृजमोहन अग्रवाल को कुल 1,09,263 मत मिले हैं। वही महंत रामसुंदर दास को 41,412 मत मिले हैं। इनके अलावा तीसरे नंबर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी प्रदीप कुमार साहू थे, जिन्हें मात्र 1612 वोट प्राप्त हुए हैं। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल को हराने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी फिर भी वह उनकी जीत को रोक नहीं पाए।बता दें बृजमोजन अग्रवाल लगातार नौवीं बार चुनाव जीते है। ढेबर परिवार ने बृजमोहन अग्रवाल को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। कुछ लोगों का तो ये भी कहना था कि बृजमोहन को हराने के लिए जितनी ताकत लगाई जा रही है, उसके बाद भी अगर बृजमोहन को नहीं हरा पाते हैं तो विपक्षियों को मान लेना चाहिए कि वे अजेय हैं और अगली बार से चुनौती देकर अपना समय खराब नहीं करना चाहिए।कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है। इसके पहले 2018 के चुनाव में मोहम्मद अकबर 60 हजार मतों से जीते थे विजय शर्मा की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ओपी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को हराया है, प्रकाश नायक को 64691 मत प्राप्त हुए हैं।सबसे कम अंतर से जीते आशाराम नेताम
कांकेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम ने सबसे कम 16 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शंकर ध्रुवा को हराया। नेताम को कुल 67,980 वोट मिले, जबकि ध्रुवा को 67,964 मत मिले। 2023 के विधानसभा चुनाव की यह सबसे कम अंतर वाली जीत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *