जमीन विवाद में महिला को बार बार मिल रही जान से मारने की धमकी
कुरूद, 29 नवंबर 2023। कुरूद थानांतर्गत आने वाले ग्राम मरोद के चंद्रशेखर चर्चित गिरी गोस्वामी मर्डर केस को अभी माह भर ही बीते थे। ग्राम मरोद स्तिथ उनकी पत्नी अर्चना ने 19 नवंबर की रात हुई घटना की शिकायत कुरूद पुलिस थाना में 20 नवंबर को की गई थी लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसकी बाते व आवेदन कुरूद प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान रखी और शासन प्रशासन तक समाचारों के माध्यम से पुनः अपनी बाते पहुचाई।
अर्चना गिरी गोस्वामी पति स्व. श्री चन्द्रशेख गिरी गोस्वामी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम मरौद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 19 नवंबर 2023 को अपने घर में आये हुए मेहमानों के साथ सोये हुए थी। और अन्य मेहमान टोपेन्द्र वर्मा घर की छत पर मोबाईल से बातचीत कर रहा था कि लगभग रात्रि 11:00 बजे एक कार एवं मोटर सायकल में 05-06 लोग जिसमें से 01 लड़का मेरे घर में घुसा था, मेरे मेहमानों के द्वारा कौन है, करके आवाज लगाने पर वह कहीं छुप गया, फिर मेहमान ने नीचे आकर हम लोगो को बताया, आवाज लगाने पर कुछ लोगो को मोबाईल से बुलाने पर आस-पड़ोस के लोगो को इकट्ठे हो गये व लड़को को पकड़ने के लिए लाठी-डण्डा लेकर दौड़ाये। तब उक्त अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में धमतरी की ओर से भागे व बाकी लोग कार से रायपुर की ओर भाग गये, पकड़ में आने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को पहचान सकते है ।
उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को मेरे पति चन्द्रशेखर गिरी गोस्वामी को उनके भाईयों ने सम्पत्ति विवाद को लेकर बेरहमी से हत्या कर दी तथा मेरा भी पैर तोड़ दिये थे। मेरे पति की हत्या के बाद इसकी पूर्व पत्नि प्रभा गोस्वामी एवं मेरे पति के हत्या करने वाले आरोपी हेमेन्द्र व हेमगिरी की पत्नि दिशा व चन्द्रकांता द्वारा मुझसे कई बार विवाद किया गया व मुझे लगातार घर से भगाने का प्रयास कर रहे, जिसके कारण उक्त लोगो पर मुझे संदेह है।मेरे पति की मृत्यु के संबंध में मेरे घर के किरायेदार बद्रीप्रसाद साहू का किराना स्टोर्स है एवं प्रज्ञा मेडिकल स्टोर्स है जिसके दुकान पर सी.सी. कैमरा लगा है, जो कि दिनांक 15 अक्टूबर एवम 19 नवंबर 2023 को बंद था, जिसके कारण किसी भारी षडयंत्र की मुझे आशंका है, मैं विधवा महिला अपनी निवास में अकेली रहती हूं जिसके कारण मेरे साथ कभी भी किसी प्रकार की गंभीर घटना होने की संभावना है।उक्त घटना की सुक्ष्मतता जांच कर अज्ञात आरोपीगण एवं घटना में सम्मिलित अन्य षडयंत्र करने वालों पर कठोर कार्यवाही कर मुझे न्याय की गुहार लगाई।