रायपुर, 24 नवंबर 2023/ गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि संविधान महोत्सव 5 वे वर्ष के आयोजन के मुख्य वक्ता भारत के प्रसिद्ध इतिहास कार व विश्व विख्यात भाषा वैज्ञानिक प्रो डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह बिहार होंगे, ज्ञात हो 26 नवम्बर को भारत मे संविधान दिवस के रूप में मनाई जाति है ।संगठन के उपाध्यक्ष सनत बंजारे प्रवक्ता विजय मारखंडे ने बताया कि मूँगेली जिला मुख्यालय में भिमोत्सव समिति के बैनर में 2019 से शुरू महोत्सव में देश के प्रख्यात प्रोफेसर ,चिंतक विचारक शोधकर्ता पत्रकार ,इतिहास कार के सानिध्य में मनाई जाती है ,संगठन के जिलाध्यक्ष सिद्ध राम भास्कर ,मोहर बघेल अमृत खूंटे महेंद्र खरे ने बताया कि लोक तंत्र की मजबूती ,संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक करने एवं प्रस्तावना के वाचन में राज्य भर के लोग वक्ताओं के विचार जानने आते हैं आयोजन के पांचवे वर्ष में प्रमुख वक्ता प्रो डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह , डॉ नितीन राउत पूर्व केबिनेट मंत्री महाराष्ट्र ,युवा शोधकर्ता डॉ नरेश कुमार साहू ,मोटिवेशनल एवम फाइनेंशियल प्लानर कमल सिंग आमंत्रित अतिथि है कार्यक्रम को सफल बनाने शेर सिंग बंजारे अमृत खूंटे ,अमित गेंदले रोहित डिण्डोरे ,बसंत बंजारे दिलीप जाटवर मीन दास पात्रे गजेंद्र सोनवानी ,मालिक दिवाकर ,गीता बर्मन रूद्र बंजारा, जलेश्वरी गेंदले जितेंद्र ,सूर्य कांत कुर्रे सक्रिय हैं
Leave a Reply