पलारी/ 2 4 नवम्बर 2023 – पलारी तहसील अंतर्गत गिधपुरी थाना पुलिस ने रायपुर से आकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा मकान से ₹82,000 कीमत मूल्य का सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी पार कर दिया था।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी चन्द्रशेखर शर्मा पिता स्व. तुकनलाल शर्मा ग्राम सांहडा ने दिनांक 13.11.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.11.2023 दीपावली की शाम को शाम 05 बजे दीपावली त्यौहार मनाने के लिये मैं अपने पुरे परिवार के साथ रायपुर से ग्राम साहड़ा आया था। उसी दिन लक्ष्मी पूजा की रात में 10/30 बजे एक कमरा में पुजा के थाली में सोने का नेकलेस, 01 नग चांदी का लच्छा, एक नग सोने का पेंडल, नगदी रकम ₹60,000 को रखकर पुजा किये। पुजा करने के बाद थाली सहित गहने एंव रूपये को पुजा कमरे मे रखे नीले रंग के लोहे के पेटी के अंदर रखकर पेटी में ताला लगाया और कमरा का दरवाजा बंद कर कमरा में भी ताला लगाकर खाना खाने के बाद हम परिवार सहित रात्रि कबरीन 11:45 बजे हाल में सो गये थे।
दिनांक 13.11.2023 को सुबह करीबन 05:00 बजे उठे, तो देखे कि बाड़ी तरफ का दरवाजा खुला एवं कमरे का ताला खुला हुआ था। नीले रंग का पेटी नही था। पेटी में रखे एक नग सोने का नेकलेस, एक जोड़ी चांदी का लच्छा, एक नग सोने का पेंडल जुमला किमती करीबन ₹22,000 एवं नगदी रकम ₹60,000, जुमला किमती ₹82,000, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर गिधपुरी पुलिस ने अपराध क्र. 98/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पता तलाश दौरान प्रकरण में संदेही आरोपी ललित तिवारी साकिन डिपरापारा रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर से पूछताछ कर प्रकरण में चोरी गये मशरूका 01. नगदी रकम ₹33001, 02. एक जोडी चांदी का लच्छा को आरोपी के घर से बरामद किया गया है। 03. एक सोने का नेकलेस को आरोपी द्वारा मोटर सायकल सीट नीचे छुपा कर रखा एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो. क्र. CG04 LZ 5614 एवं चोरी के पैसो से खरीदा हुआ एक विवो कंपनी का मोबाईल को थाना गिधपुरी परिसर में आरोपी द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया हैं।
पुलिस ने आरोपी ललित तिवारी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।ललित तिवारी पिता गजानंद तिवारी उम्र 22 साल निवासी डिपरापारा रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर
Leave a Reply