18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 35 हजार से ज्यादा वोटर्स जिले में पहली बार किया मतदान


जांजगीर-चांपा 17 नवम्बर 2023/ शुक्रवार 17 नवम्बर को संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन में नव मतदाताओं ने उमंग व उत्साह के साथ पहली बार मतदान किया। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों, कालेजो में 17 से अधिक आयु वर्ग के भावी मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए विशेष अभियान कई चरणों में चलाया गया था। इस अभियान के चलते बड़ी संख्या में स्कूलों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के नाम जोड़े गये। इनमें विधानसभा निर्वाचन तक 18 वर्ष से 19 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 35 हजार 711 युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में जुड़े। ये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं। जिले के विभिन्न मतदान केन्द्र में वोट डालने आये ऐसे युवाओं ने बताया कि लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता का अनुभव अद्भुत है। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में उन्हें अपने मत का महत्व पता चला। वे इस बात से उत्साहित है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भी भूमिका है। ग्राम सरखों के युवा मतदाता मनीष सूर्यवंशी, कु. रश्मि, कु. राजेश्वरी, चन्द्रसेन, ने कहा कि पहली बार वोट डालकर बेहद अच्छा लगा। जया सोनी, मेघा चन्द्रा, सुधांशु राठौर, अनुवेशा तिवारी, श्रेया दीवान, तनुषा कर्ष, संगीता सूर्यवंशी, नीलम दुबे, ध्रुव दुबे, प्रेम सूर्यवंशी ने कहा कि मतदान के लिए उनके मन में कई दिनों से उत्साह था। दिव्यांश यादव, स्वयं अग्रवाल, आकाश सिंह, कु.रोशनी कश्यप, कु. नेहा कश्यप ने कहा कि जब से उन्हे ईपिक मिला था तब से वे मतदान करने के लिए रोमांचित थे। पूरी प्रक्रिया को लेकर मन में कई तरह के सवाल थे, मतदान करने के बाद बहुत अच्छा लगा। सभी युवाओं ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में शेयर भी की। कु. जाहन्वी सिंह, अभिजीत सिंह ने ग्राम महंत के मतदान केन्द्र में परिवारिक सदस्यों के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करना त्यौहार मनाने जैसा लगा। वंशिका यादव, साक्षी यादव, सृष्टि यादव ने अपने-अपने परिवार सदस्यो के साथ मतदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *