कलेक्टर व एसपी के साथ सुरक्षाबलों ने किया शहर में फ्लैग मार्च

0

जांजगीर-चांपा 15 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान से पहले 14 नवम्बर को शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी विजय अग्रवाल ने जिला मुख्यालय में अर्धसैनिक बलों तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोल रूम जांजगीर से शहर जांजगीर, नैला में किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप जोशी सहित केंद्रीय बल एवं पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
जिले में अवैध शराब, अवैध राशि के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान चला कर लगातार कार्यवाही कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले सरहदी क्षेत्र में नाकेबंदी कर एफएसटी, एसएसटी दल द्वारा निरंतर सघन जांच किया जा रहा है। किसी भी स्थिति में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वालों को कतई बक्सा नहीं जाएगा। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कलेक्टर-एसपी ने मतदाताओं से अपील कर कहा गया कि स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए मतदाता निष्पक्ष, निर्भीक, निडर एवं भय मुक्त होकर मतदान करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *