प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में किया रोड शो एक झलक पाने को आतुर दिखे लोग

0

इंदौर/15 नवम्बर 2023/   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंदौर में रोड शो किया। बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक हुए रोड शो में अपार जनसमूह मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखा।शाम सवा छह बजे बड़ा गणपति से जैसे ही मोदी खुली जीप में सवार हुए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने हाथों में मोबाइल फोन लेकर इस लम्हे को कैद किया। सड़क के बीचोंबीच बनाए गए गलियारे के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। घरों की छतों पर भी बड़ी संख्या में जमा थे। मोदी ने भी सभी को हाथ जोड़कर अभिवाद किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेगा रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर करीब 55 मिनट में 1.6 किमी की दूरी तय कर राजवाड़ा पहुंचा। यहां मोदी ने देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड शो के मार्ग के दोनों ओर केसरिया कपड़ा लगाकर भगवा कारिडोर बनाया गया था। रोड शो मार्ग पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इंदौर में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी।

फूल बरसाकर किया स्वागत

भगवान कारिडोर के दोनों और हजारों लोगों की भीड़ खड़ी थी। लोगों ने फूल बरसाकर मोदी का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह था।

देवी अहिल्या प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

प्रधानमंत्री द्वारा राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यह रोड शो समाप्त हो गया। राजवाड़ा पर महाराष्ट्रीय वेशभूषा में महिलाओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

एक से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर भी नहीं रख सकते

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को दिनभर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। रोड शो के मार्ग के हर घर की जांच की गई। घर स्वामियों से कह दिया गया कि एक से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर हों तो वे हटा लें।

दो लेयर में सुरक्षा

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा दो लेयर में थी। बैरिकेडिंग इस तरह से की गई थी कि आमजन सीधे प्रधानमंत्री के काफिले तक नहीं पहुंच सकें। अगर कोई व्यक्ति पहली बैरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने का प्रयास करता तो उसे दूसरी लेयर में रोका जा सकता था। सोमवार को दिल्ली से बुलेट प्रफू गाड़ियां भी इंदौर पहुंच गई थीं।

पुलिस ने बड़ा गणपति के पहले बैरिकेड्स लगाकर लोगों को आने से रोका।

प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद महापौर ने थामी झाड़ू

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया था। इससे मार्ग फूलों से पट गया था। रोड शो खत्म होने के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हाथों में झाड़ू थामी और मार्ग में पड़े फूलों को समेटने में जुट गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *