बलोदाबाजार/10 नवम्बर 2023/पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धौराभांठा में आज दिन गुरुवार दोपहर 1बजे मकान की पुताई करते वक्त करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी लाया गया। जांच में डाक्टरों ने उसकी मौत होने की पुष्टि की।पलारी पुलिस से मेरी जानकारी अनुसार ग्राम धौराभाटा थाना गिधपुरी निवासी चंदासी यादव पिता बलराम यादव उम्र 20 वर्ष जो पेशे से पेंटर था ,अपने ही गांव में दूसरे के घर पुताई कार्य करने गया था ।पुताई के दवा दौरान बिजली के खुली तार की चपेट में उसका हाथ आ गया जिससे करेंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए तुरंत थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी लाया गया , यहा पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।थाना पलारी पुलिस के द्वारा पीएम करवा कर मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।
आगे की जांच गिधपुरी थाना पुलिस के द्वारा किया जायेगा।