दीपावली पर्व के अवसर पर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ आरक्षित टिकट को लेकर मची मारामारी

0

कोरबा/08 नवम्बर 2023/ इस बार दीपावली और छठ महापर्व जैसे त्यौहार के बीच चुनावी माहौल भी प्रदेश भर में हैं। त्यौहारी अवधि के कारण यात्री ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। स्लीपर व एसी बोगी में सफर के लिए एक-एक सीट के लिए यात्रियों में मारामारी मची हुई है। कई ट्रेनों में वेटिंग सूची 200 के पार पहुंच गई है। सीटों की यह सूची छठ महापर्व बाद तक बनी हुई है। इस कारण पर्व पर घर जाने को लेकर यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
दीपावली और छठ महापर्व परिवार के साथ मनाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है, लेकिन उनके इस उत्साह पर ट्रेनों की वेटिंग सूची खलल डाल रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है। जिले के सार्वजनिक व निजी कंपनियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को दीपावली व छठ महापर्व पर घर जाने के लिए आरक्षित टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आरक्षित टिकट काउंटर में भी यात्रियों की लंबी कतार लग रही है। इसमें भी यात्रियों को वेटिंग वाली टिकट लेकर निराशा हाथ लग रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *