कोटा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम जोगीपुर-भैंसाझार नहर किनारे 200 नग साडी कीमती करीबन 240000 रुपए लावारिस हालत में किया जप्त

0

बिलासपुर-कोटा/ 08 नवम्बर 2023/मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा विधान सभा चुनाव 2023-2024 के मददेनजर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिग करने निर्देशित किया गया है, निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एंव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के द्वारा कोटा टीम के साथ कोटा बिलासपुर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिग भी की जा रही है। आज दिनांक 08.11.2023 को पेट्रोलिग दौरान थाना प्रभारी कोटा श्री टी.एस. नवरंग को सूचना मिला की एक सफेद रंग के सोल्ड पिकअप का चालक जोगीपुर-भैंसाझार नहर किनारे छोटे-छोटे 15-20 गठ्ठे को पिकअप में लोड रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने दौरान पिकअप चालक पुलिस को देखकर पिकअप को लेकर भाग गया, मौके पर 17 नग गठ्ठे मिला। जिसे समक्ष गवाहन गठ्ठे को खोलकर चेक करने पर उक्त गठ्ठे के अंदर लाल, नीले, पीले, भूरे रंग के कुल 200 नग साड़ी मिले। मौके पर विधिवत‌् गवाहों के समक्ष 200 नग साड़ी कीमती करीबन 2,40,000 रुपए (दो लाख चालीस हजार रुपए) को लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *