अब आम आदमी भी खरीद सकेंगे अपने लिए इलेक्ट्रिक कार…सस्ते दर पर 24 घंटे के भीतर मिलेगा लोन- नितिन गडकरी


नई दिल्ली/ 7 नवंबर 2023/   जब से इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होने शुरू हुए हैं तब से हर किसी की सोच होती है कि उनके पास भी खुद की कार हो । लेकिन ऑटोमोबाइल बाजार में जितनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है उनकी कीमत हर किसी के बजट में नहीं आती है। इस वजह से कम इनकम वाले लोगों का सपना अधूरा रह जाता है।अब कंपनियां कम बजट में भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने लगी है ताकि कम आय वाले लोग भी अपना शौक पूरा कर सके। लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन लोगों को बड़ा तोहफा दिया है जो अपने लिए कोई इलेक्ट्रिक कार का अन्य वाहन खरीदना चाहते हैं।आगे उन्होंने कहा कि अब बैंकों को पिछले पांच वर्षों के अलग-अलग मापदंडों को ध्यान में रखते हुए उद्योगों का मूल्यांकन करना चाहिए। जिन्हें इसमें अधिक अंक प्राप्त होता है उन्हें सिर्फ 24 घंटों के अंदर लोन दे देना चाहिए।उस समारोह के दौरान नितिन गडकरी ने देश के सभी बैंकों से अपील की है कि जो लोग भी इलेक्ट्रिक वाहन जैसे कार, स्कूटर या बाइक खरीदते हैं तो उन्हें सस्ती दरों पर लोन दिया जाए। गडकरी का मानना है कि जब बैंक कम दरों पर ऋण देंगे, उसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक कार या अन्य वाहन खरीदेंगे।नितिन गडकरी चाहते हैं कि देश में पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां पूरी तरह बंद हो जाए । उसकी जगह सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन चले। हाल ही में गडकरी ने यह भी कहा था कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक की कीमत भी पेट्रोल-डीजल वाहन जैसी हो जाएगी।नितिन गडकरी का यह भी कहना है कि देश में अब ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलनी चाहिए, क्योंकि इससे यात्रियों के शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर देश में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसे चलेगी तो टिकट की कीमत में कम से कम 30 फीसदी कमी आ जाएगी। इससे लोगों को खर्च से भी थोड़ी रहत मिलेगी।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *