कुरुद की बहने चुनावी रण भूमि पर उतारे अजय भाई को विजय तिलक लगाए – स्मृती


रिपोर्ट: प्रदीप गंजीर

कुरूद, 07 नवंबर 2023/ भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रप्रेम वाले मूलकाव्य यह वंदन की धरती है अभिनंदन की धरती है यह अर्पण की भूमि है यह तर्पण की भूमि है इसकी नदी नदी गंगा है इसका कंकड़ कंकड़ शंकर है हम जिएंगे तो भारत के लिए मरेंगे तो भारत के लिए से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए जमकर भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ महतारी की जय जयकार के नारे के साथ पुरी नारी शक्ति की भिड़ के गुंजायमान नारे से भखारा नगर को सराबोर करते हुए कहा कि एक ओर देश का प्रधान सेवक श्री राम मंदिर के निर्माण के सपने को पूरा करता है। महाकालेश्वर में ज्योतिर्लिंग केंद्र को नवीनतम स्वरूप के साथ स्थापित करता है ।वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भगवान के नाम से एक सट्टा चलाकर युवाओं को बर्बादी अंधकार के ढकलने और घर घर शराब बिकवा कर घरों की सुख शांति को भंग और दुखित करने का काम करता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस जिस युद्ध की भूमि पर भाई के कदम रखे है तो सदैव ही बहनों ने हो भाईयो को विजय तिलक लगाती आ रही है वैसे ही इस चुनावी युद्ध में कुरूद विधानसभा की समस्त बहने अजय भैया को विजय तिलक लगाने का संकल्प ले।

 

. कुरूद विधानसभा के भखारा भठेली में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव एप के नाम से चलने वाले सट्टे के करप्शन में 500 करोड़ का घोटाला किया है। छत्तीसगढ़ की गरीब जनता जो एक वक्त रोटी की खातिर कमरतोड़ मेहनत कर 2 रु कमाता है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उसे अपने सट्टेबाजों के खाते में दुबई भेज कर उन्हे लुटते है और छत्तीसगढ़ की माताओ, बहनों यहां के घर परिवारों का अपमान और सर्वनाश करते हैं।

आगे स्मृति जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता का सम्मान करती है जनता का काम करते हैं तो 17 तारीख को एक नंबर में बटन दबाकर देश प्रदेश और नगर गांव में विकास करने और खुशहाली लाने की खातिर भारी बहुमत से भाजपा को विजय बनाएं।

इस सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि पूरे भारत देश को विकास की नई-नई सोगातें देने वाले , सच्चे संकल्प के धनी मोदी जी की भाजपा पार्टी ने 15 सालों में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए क्या किया है और 5 सालों में भूपेश सरकार ने क्या किया है यह किसी को दिखाने या बताने की जरूरत नहीं है । कुरूद के विकास की बात कहे तो नेशनल हाईवे के फोर लेन को ले लो या ब्रॉडगेज को कुरूद में लाने । अटंग अछोटी आर यू बी के तहत अंडर ब्रिज, एजुकेशन, इरीगेशन और इलेक्ट्रिसिटी हर क्षेत्र में विकास के नए-नए आयाम को हासिल किया है। लेकिन इन पांच सालो में कुरूद कांग्रेस तथाकथीत नेताओ,लोगों में से यदि एक जने ने भी किसी भी मंत्री को प्रभारी मंत्री को विभागीय मंत्री को अथवा मुख्यमंत्री को विकास की एक लाइन वाला पत्र भी लिखा होगा तो बता दे ,मैं उन सभी से हर जगह पर जहां पर भी वह चाहे बहस करने का चैलेंज देता हूं।

 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा, मालकराम साहु, दयाराम साहू,श्याम साहू , पुष्पलता देवांगन, रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर,भानु चंद्राकर, पूर्णिमा रामस्वरूप साहू, साहू, सिंधु बैंस, पंकज सिन्हा, हरख जैन, रामगोपाल देवांगन, छत्रपाल बैंस, भीमदेव साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, गौकरण साहु, रोशन केला , अनुराग चंद्राकर, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *