कांग्रेस सरकार एक बार फिर झूठे वायदों को लेकर जनता को छलने की खातिर तैयार है: अजय चंद्राकर

0

कुरूद, 5 नवम्बर 2023। कुरुद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नेता भूपेश सरकार पर रंगीन सपने दिखाने और रंगीन चश्मा की दुकान खोलकर सत्यता को कोशो दूर दूर रख कर सिर्फ छलिया नेता और भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहां की जिस तरह से एक विकसित और विकासशील छत्तीसगढ़ की परिकल्पना करते हुए अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी। उन्हीं के द्वारा देखे गए सपनों छत्तीसगढ़ के प्रति की गई विकासशील परिकल्पनाओं को पूरा करने के लिए देश के सर्वोच्च सेवक प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी कटिबंध हैं और अपने द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय संकल्प पत्र के माध्यम से यह बता दिया है कि वह छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में ला स्थापित करेंगे ।क्योंकि भारतीय जनता पार्टी झूठ पर बात और छल की मिठाई परोसने की बजाय यथार्थ की राजनीति करती है।*

*कुरूद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर और गुरु विधानसभा के चुनाव संचालक दयाराम साहू वरिष्ठ बाजपेई मालक राम साहब भानु चंद्राकर भीमदेव साहू चितरंजन साहू आदि ने आज भाजपा कार्यालय कुरूद में पत्रकार के साथ अनौपचारिक रूप से हुई चर्चा पर अटलजी और मोदी के अटल यथार्थ कथनी करनी की सत्यता यथार्ता को दृष्टांत करते हुए कहां की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सिर्फ और सिर्फ झूठ घोषणा पत्र झूठी जमाना झूठी बातों से ठगने का प्रयास किया है। और इन पांच सालो में उनके पास फिर से कोई विकासशील उपलब्धियों, कोई विकास कार्य की उपलब्धता नही है और वह फिर से पिछले चुनाव में दिखाए गए छत्तीसगढ़ की जनता को हसीन, रंगीन सपनो की तरह फिर से इस बार रंगीन चश्मों का या यूं कहे फिर से झूठे वायदों को लेकर जनता को छलने की खातिर तैयार है।*
*रविवार को भाजपा कार्यालय कुरूद में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा ने भाजपा और केंद्रीय सरकार के घोषित संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए बताया की भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल मिलेगा। एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिला हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।
गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाज, युवाओं नया उद्योग स्‍थापित करने 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त राशि दी जाएगी। पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाया जाएगा। इनोवेशन हब रायपुर में बनेगा और कृषि विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे। 22 जनवरी को बनाने जा रहे अयोध्या श्री राम जन्म भूमि मंदिर के दिव्य तीर्थ दिव्य दर्शन के लिए योजना बनाएंगे।*

*श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि कांग्रेस अपनी घोषणा पत्र के 36 वादा पूरा नहीं किया है तो मैं खुले मंच में 36 बिंदुओ पर कभी भी किसी भी के साथ खुली बहस के लिए तैयार हूं। कांग्रेस की घोषणा पत्र में कोई विश्वसनीयता नहीं रही है। केवल छत्तीसगढ़ को छला है। छत्तीसगढ़ के युवाओं महिलाओं को हर तरफ से छला है। जिससे लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास नहीं रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *