पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे डोंगरगढ़, चंद्रगिरि में संत विद्यासागर से लिया आशीर्वाद, मां बम्लेश्वरी के किए दर्शन

डोंगरगढ़,05 नवंबर 2023/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचे। जैन तीर्थ स्थल चंद्रगिरी पहुंकर पीएम मोदी ने जैन संत विद्यासागर महाराज के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता बम्लेश्वरी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे।