विधिमान्य अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटन


जांजगीर-चांपा 04नवंबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 15, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 20 एवं एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ 11 अभ्यर्थी निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभी उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में श्री आनंद प्रकाश मिरी आम आदमी पार्टी को प्रतीक चिन्ह झाडू, श्रीमती ऋचा जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल जोतता किसान, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस का हाथ, श्री विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी को हाथी, श्री सौरभ सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्री जीवन लाल यादव समाजवादी पार्टी को साइकिल, दशरथ लाल पटेल अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी आटो-रिक्शा, श्री भोला शंकर गोड़ हमर राज पार्टी बाल्टी, श्री रोहित कुमार पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बॉंसुरी, श्री सुनील कुमार किरण जनता कांग्रेस गन्ना किसान, श्री भागवत प्रसाद केंवट निर्दलीय को बल्ला, श्री महेत्तर गोड़ निर्दलीय का आरी, श्री राजेश सिंह धु्रर्वे निर्दलीय को अलमारी, वर्षा नेताम निर्दलीय को एयर कंडीस्नर, श्री शैल कुमार कुर्रे निर्दलीय को टेलीविजन प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में श्री नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी को कमल, परमेश्वर प्रसाद साण्डे आम आदमी पार्टी झाडू, श्री ब्यास कश्यप इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, श्री रविन्द्र द्विवेदी (गुड्डू महराज) कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में जनता हल जोतता किसान, श्री राधेश्याम सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी हाथी, श्रीमती ज्योति सिंह नेशनल यूथ पार्टी को लैपटॉप, श्री नीलम सोनार प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी को खाने से भरी थाली, श्री बसंत कुमार साहू कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया को बाल और हॅंसिया, श्री रामकुमार साहू बलीराजा पार्टी को गैस सिलेण्डर, श्रीमती सावित्री यादव पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को स्कूल का बस्ता, श्री तोपकुमार बंजारे निर्दलीय को स्लेट, श्री बलराम सूर्यवंशी निर्दलीय को कुऑं, बीना साहू निर्दलीय को छड़ी, श्री ब्यास कश्यप निर्दलीय को स्टूल, श्री व्यास नारायण कश्यप निर्दलीय को बाल्टी, श्री भोलाराम मनहर निर्दलीय पानी का टैंक, श्री रामेश्वर सूर्यवंशी निर्दलीय को टीलर, श्री विकास तिवारी निर्दलीय को हीरा, श्री सुरेन्द्र यादव निर्दलीय को सिलाई की मशीन, श्री हेमंत टंडन निर्दलीय को आटो-रिक्शा प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ (अ.जा.) में श्रीमती इन्दु बंजारे बहुजन समाजवादी पार्टी को हाथी, श्री गोरेलाल बर्मन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) वर्ग में हल जोतता किसान, श्रीमती शेषराज हरवंश इंडियन नेशनल कांॅग्रेस पार्टी को हाथ, श्री श्याम लाल बंजारे आम आदमी पार्टी को झाडू, श्री संतोष कुमार लहरे भारतीय जनता पार्टी को कमल, आशा ब्रम्हे पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को स्कूल का बस्ता, श्री दिनेश कुमार बंजारे जनता कांग्रेस को गन्ना किसान, श्री मयाराम नट असंख्य समाज पार्टी को गैस सिलेण्डर, श्री मुकेश कुमार लहरे समाजवादी पार्टी को साइकिल, श्री सतोष कुमार खुंटे अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया को कोट एवं श्री मयाराम बंजारे निर्दलीय को हैलीकॉप्टर प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *