निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा के रखरखाव के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण


जांजगीर चांपा 3 नवंबर 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी ईईएम श्री आर के खुंटे की उपस्थिति में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा रखरखाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अभ्यर्थी द्वारा पृथक से बैंक खाता खोले जाने और उसका लेखा जोखा रखने के संबंध विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में निर्वाचन व्यय रजिस्टर, निर्वाचन खर्चों के दैनिक लेखक के रजिस्टर, कैश तथा बैंक रजिस्टर भरने की प्रक्रिया, दैनिक लेख का रजिस्टर, कैश रजिस्टर, बैंक रजिस्टर, प्राप्त चेक ड्राफ्ट भुगतान आदेश एवं निर्वाचन व्यय के लेखा संधारण करने की जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन खर्च, निगरानी के उद्देश्य व कानूनी प्रावधान, निर्वाचनों का संचालन, नियम, अनुवीक्षण की संरचना, उनके प्रकार एवं कार्य, लेखा समाधान बैठक, चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थी की ओर से किये गये व्यय का लेखा कैसे संधारित करना होगा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *