जांजगीर-चांपा 03 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बीयू ईव्हीएम का प्रथम पूरक रेण्डमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34 जांजगीर-चांपा में कुल 220 मतदान केन्द्र हैं। प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान कुल 286 बीयू, 286 सीयू, एवं 308 वीवीपैट मशीनों को पृथक कर विधानसभा के स्ट्रांग रूम आवंटित किया गया था। वर्तमान में जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34 जांजगीर चांपा में नाम निर्देशन पत्रों के अभ्यर्थिता वापस लिए जाने के पश्चात कुल विधिमान्य अभ्यर्थियों की संख्या 15 से अधिक हो जाने के फल स्वरुप ईवीएम मशीनों का आज प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें कुल 286 बीयू अतिरिक्त रूप से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर चांपा को दिया जाएगा। प्रथम पूरक रेण्डमाईजेशन उपरांत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में कुल बीयू 572, सीयू 286 तथा वीवीपैट 308 नग है। रेण्डमाईजेशन के बाद राजनैतिक दल के द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। राजैनतिक दलों को बताया गया कि रेंडमाइजेशन पश्चात ईव्हीएम मशीनों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्री भांठा जांजगीर में स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किया जावेगा इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, रिटर्निग अधिकारी नीरनिधि नंदेहा, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply