चाचा-भतीजे के बीच 23 साल से चल रही सेटिंग चुनाव तो अब होगा अमित जोगी ने चुनाव लड़ने आखिर पाटन को ही क्यों चुना यह भी बताया
रायपुर, 31 अक्टूबर 2023 / छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन की प्रकिया पूरी हो गई। दिनभर में सबसे ज्यादा चर्चा दुर्ग के पाटन विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नामांकन दाखिल करने की रही। जूनियर जोगी के नामांकन दाखिल करने के साथ पाटन विधानसभा सीट फिर सुर्खियों में आ गई है। नामांकन दाखिल करने के बाद अमित जोगी ने कहा कि मेरे आने के बाद पाटन में पहली बार चुनाव होगा। अब तक 23 साल एक ही परिवार के चाचा-भतीजे के बीच सेटिंग चलती रही। पाटन में चुनाव तो अब होगा।अमित जोगी ने कहा कि उनकी लड़ाई भूपेश बघेल के खिलाफ नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है। पिछले 23 सालों में पहली बार पाटन में चुनाव होगा। अभी तक तो चाचा-भतीजे के बीच प्यार चल रहा था। दोनों के बीच की सेटिंग, परिवारवाद चल रहा था। इस बार हम जनता के अधिकार के लिए लड़ने वाले हैं। मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला पीड़ित हैं, आवास पीड़ित हैं, वादाखिलाफी पीड़ित हैं, नियमितीकरण पीड़ित हैं, शराबबंदी पीड़ित हैं। मैं तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध, इन सभी पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मेरे पास ‘सेफ’ सीट से जीतने के तीन विधानसभाओं के विकल्प थे, मैं दो सीटों से भी लड़ सकता था, लेकिन मैंने अकेले पाटन से ही लड़ने का निर्णय पाटनवासियों के कहने पर लिया है। उन्होंने कहा, हमारे मुद्दे बहुत साफ हैं। मैंने कोई घोषणा नहीं की है। मैंने 100 रुपये के स्टैंप पेपर पर दस्तखत करके शपथपत्र दिया है कि मेरी सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ में नेता नहीं बेटे की सरकार बनेगी। मैं दस कदम उठाऊंगा और गरीबी को खत्म कर दूंगा। चाचा-भतीजे को टक्कर देंगे जूनियर जोगी
हाई प्रोफाइल सीट पाटन में एक नया मोड़ तब आ गया है। अब यहां से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने नामांकान दाखिल कर दिया है। पाटन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी से दुर्ग सांसद विजय बघेल उम्मीदवार हैं। विजय बघेल, रिश्ते में सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ने चुनावी मैदान में आए हैं। साल 2018 विधानसभा चुनाव में पांच सीटों में जोगी कांग्रेस को जीत मिली थी। अब इस बार जनता हमें ज्यादा सीटों पर जीताकर विधानसभा भेजेगी।मां रेणु और पत्नी ऋचा भी लड़ रही चुनाव
बता दें कि अमित जोगी की मां रेणु जोगी अपने पारंपरिक सीट कोंटा से फिर चुनाव लड़ेंगी। अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी दूसरी बार अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस था, लेकिन सोमवार को वह भी दूर हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे थे। पार्टी की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की सूचियों में भी उनका नाम नहीं था। जिस पाटन विधानसभा सीट से उन्होंने फार्म भरा है, वहां पहले जोगी कांग्रेस ने शीतकरण महलवार को प्रत्याशी घोषित किया था। नामांकन की अंतिम तारीख को अचानक अमित जोगी दुर्ग पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल कर दिया। पार्टी के नेताओं तक को इसकी भनक नहीं लगी।