‘2014 से पहले सरकार ही हैंग कर जाती थी’, India Mobile Congress में बोले PM Modi

नई दिल्ली,27 अक्टूबर 2023/ पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी…हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे.प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है. खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है. हमारे टेक रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रही है. विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से 10-12 साल पहले सरकार ही हैंग कर जाती थी.