‘फिलिस्तीनियों को मदद भेजना जारी रखेंगे’, इजरायल-हमास वॉर के बीच UN में बोला भारत
नई दिल्ली,25 अक्टूबर 2023/ संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि (DPR) राजदूत आर रवींद्र ने बुधवार (25 अक्टूबर) को इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच गाजा पट्टी में नागरिकों को मानवीय सहायता भेजने के नई दिल्ली के प्रयासों को दोहराया. भारत ने यूएन में दो टूक कहा कि उन्होंने फिलिस्तीनियों के लिए 38 टन भोजन और भेजा है और वह उनकी मदद करना जारी रखेगा.
इज़राइल-हमास संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बोलते हुए, राजदूत ने कहा, ‘हम अपनी द्विपक्षीय विकास साझेदारी के माध्यम से फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करना जारी रखते हैं. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है. इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा.’