ट्रेन की चपेट में आने से हॉकी खिलाड़ी कि मौत कानो में लगे थे हैडफोन नहीं सुनाई दिया ट्रेन की आवाज़

भोपाल 24 अक्टूबर 2023 :ऐशबाग स्टेडियम हाकी की प्रैक्टिस करने जा रहे खिलाड़ी की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। लड़के के नाम अयान था। वोह झदा जहांगीराबाद का रहने वाला था और हाकी खेलने और सीखने के लिए ऐशबाग जाया करता था।आज सुबह भी वोह ऐशबाग जा रहा था। लेकिन कान में हैडफोन लगा होने की वजह से उसको ट्रेन की आवाज़ सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी गर्दन और अलग हो गये और वहीं खत्म हो गया।सरकारी तोर ब्रिज बनाने की घोषणा भी की जा चुकी है। लेकिन इसको अमली जामा कब पहनाया जायेगा। यह सोचने वाला विषय है। रोज़ाना हजारों लोग ट्रेन की पटरी पार करने के लिए मजबूर हैं। देखते हैं सरकार कब नींद से जागती है।