मुआवजे की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद की क्रमिक भूख हड़ताल का चौथा दिन….. विहिप अध्यक्ष राजीव चौबे ने स्व.चंद्रशेखर ठाकुर परिवार को 51000 की सहायता राशि दी
भिलाई नगर 22 सितंबर 2023 :-‘ विश्व हिन्दु परिषद की क्रमिक भूख हड़ताल का चौथा दिन,विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष राजीव चौबे ने पीड़ित परिवार को दी 51 हजार की सहायता राशि……. लचर कानून व्यवस्था और कोहका में हुए चन्द्रशेखर ठाकुर हत्याकांड में पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर विश्व हिन्दु परिषद के शहर अध्यक्ष राजीव चौबे के नेतृत्व में जारी क्रमिक भूख हड़ताल के चौथे दिन विश्व हिन्दु परिषद की ओर से प्रदीप पाण्डे भूख हड़ताल पर बैठे साथ ही धरना स्थल पर स्व चन्द्रशेखर ठाकुर का शोकाकुल परिवार भी उपस्थित रहा जिनमे स्व चन्द्रशेखर ठाकुर की पत्नी सावित्री ठाकुर,ससुर बलदाऊ मांडवी,बहन भुवनेश्वरी मांडवी, अहिल्या बाई,यशोदा बाई,सुखिया बाई,दसमत बाई,गायत्री व भाभी गोमती बाई और दुलारी बाई भी धरना स्थल पर उपस्थित रही जिनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए राजीव चौबे ने स्व चन्द्रशेखर ठाकुर की पत्नी सावित्री ठाकुर को 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की ।विश्व हिन्दु परिषद के शहर अध्यक्ष राजीव चौबे बताया कि घटना को 6 दिन बीत गए हैं और भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है किंतु शासन प्रशासन की तरफ़ से आज तक किसी ने भी इस गरीब आदिवासी परिवार की सुध नहीं ली है
और जब तक स्व चंद्रशेखर ठाकुर के परिवार को सरकार की ओर से उचित मुआवजा और उनकी पत्नी को नौकरी तथा उनके बच्चों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा धरना स्थल पर विश्व हिन्दु परिषद के जिला कार्य अध्यक्ष पारस जंघेल उपाध्यक्ष निहाल ठाकुर,मंत्री मनीष वैष्णव,भाजपा नेता श्रीमती उपासना साहू , श्रीमती मिथिला खिचरिया, शंकर लाल देवांगन , मदन सेन , शारदा गुप्ता निशु पांडे,और स्मृति नगर महिला समाज की सचिव श्रीमती मंजु पाल , सुरेखा मदनाल , रीता तिवारी ,लक्ष्मीश्री चटर्जी ,सहित 40 महिलाओं ने धरना स्थल पर