दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, जानें Right To Health को लेकर आपके क्या हैं अधिकार


नई दिल्ली,23 अक्टूबर 2023/ अगले महीने यानी नवंबर में दिवाली है. त्यौहार मनाने से पहले ही राजधानी दिल्ली की हवा बदल चुकी है. ठंड बढ़ने के साथ हवा प्रदूषित होती जा रही है. System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का Air Quality Index (AQI) सोमवार सुबह 306 तक पहुंच गया. जोकि बहुत खराब श्रेणी में है. नोएडा में AQI 308 दर्ज किया गया. वहीं, गुरुग्राम का AQI 283 दर्ज किया. कुल मिलाकर बात इतनी है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गई है. लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि इसके लिए जवाबदेह कौन है? सरकार? तो कौन सी सरकार? केंद्र या राज्य सरकार? और तो और क्या स्वच्छ हवा पाना हमारा अधिकार है? सबकुछ जानेंगे, लेकिन बारी-बारी से.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *