रायपुर,21 अक्टूबर 2023। कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान देते हुए विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए रायपुर दूरदर्शन केंद्र ले जाया गया। केंद्र में तकनीकी ज्ञान के लिए प्रियंका सोनी जो कि दूरदर्शन में तकनीकी अभियंता के रुप में पदस्थ है ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के तैयार होने की आरंभिक प्रक्रिया से लेकर कार्यक्रम के प्रसारण तक की जानकारी विस्तार से बताई जिसमें कैमरे की सभी एंगल को कैसे प्रयोग किया जाता है, लाईट का क्या महत्व है इसे कैसे संतुलन में लाया जाता है, कार्यक्रम बनने के बाद उसे कैसे सम्पादन किया जाता है, और दूरदर्शन केंद्र की विभागीय संरचना कैसे काम करती है और केंद्र से किस तरह के कार्यक्रम तैयार कर उसका प्रसारण किया जाता है यह सारी जानकारी विद्यार्थियों को क्रम वार तथा संबंधित विभाग का प्रत्यक्ष भ्रमण कराते हुए दी गई। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों की ओर से सभी तकनीकी यंत्रो और उपकरणों के बारे में जानकारी के लिए सवाल पूछने का भी समय रहा जिसका उत्तर देते हुए विशेषज्ञों नें विस्तार पुर्वक जानकारी दी गई।
इस एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में जनसंचार विभाग के बड़ी संख्या में इच्छुक विद्यार्थी शामिल हुए तथा विभाग अतिथि व्याख्याता गुलशन वर्मा तथा नीलेश साहू भी पूरे भ्रमण के दौरान मौजूद रहे।
Leave a Reply