कांग्रेस के नेताओं का खत्म होगा इंतजार? पार्टी आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची
भोपाल, 17 अक्टूबर 2023/
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस 15 अक्टूबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. सूची को लेकर हाल ही में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई थी. बैठक के बाद कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा था कि नवरात्रि के पहले दिन प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. सूची जारी होने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों को प्रचार के लिए एक महीने का वक्त मिलेगा. कांग्रेस से उलट बीजेपी अब तक प्रत्याशियों की चार अलग-अलग सूचियां निकाल चुकी है. वह 230 में से136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. सीईसी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि अभी साठ सीटों पर चर्चा हुई है. फिर से मीटिंग होगी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मामला अभी स्क्रीनिंग कमेटी के पास है. हम फिर से चर्चा करेंगे. उसके बाद ही सूची फायनल की जाएगी. हम श्राद्ध पक्ष के बाद अपनी सूची घोषित करेंगे. हम उस रफ्तार से चल रहे हैं, ताकि 15 तारीख को सूची की घोषणा कर सकें. इस पर पार्टी में जितनी चर्चा हो उतना अच्छा है. कमलनाथ ने कहा कि जनता अब बीजेपी के झूठे वायदे से ऊब गई है. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा काफी चर्चा हुई है. अभी और चर्चा होगी. उन्होंने कहा पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय है. भाजपा में आपसी गुटबाजी है. आज भी आदिवासियो का पैसा खा लिया. लेकिन हम 5 गारंटी दे रहे हैं. 1 करोड़ स्कूली बच्चों को हम हर महीने 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक देंगे
सभी नेताओं को जीत का भरोसा
बता दें, सीईसी की बैठक कांग्रेस वॉर रूम में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, सुरेश पचौरी, अजय सिंह राहुल, कांतिलाल भूरिया मौजूद थे. बैठक से निकल कर कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. मध्य प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्गों को कुछ ही दिनों में न्याय मिलने वाला है. पिछले 18 वर्ष के भाजपाई अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचारी कुशासन पर पूर्ण विराम लगेगा. इस बार जनता मध्य प्रदेश में पिछले दरवाज़े से अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार नहीं बनने देगी. इस बार चुनाव में दग़ाबाज़ों को करारा जवाब मिलेगा.कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है |