एमपी की आईपीएल टीम बनेगी और गोबर खरीदने की गारंटी, कांग्रेस ने किया पुरानी पेंशन का वादा
भोपाल, 17 अक्टूबर 2023/
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज भोपाल में अपना वचन पत्र जारी किया. पार्टी ने हर वर्ग खासतौर से किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस है. उसने 101 गारंटी दी हैं. कांग्रेस सरकार में आयी तो वो मध्य प्रदेश से आईपीएल के लिए टीम बनाएगी. बेटियों के विवाह में 1 लाख की मदद करेगी और राजस्थान की तर्ज पर 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा करेगी. खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ योजना लायी जाएगी.
एमपी की खुशहाली का वादा
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वचन पत्र जारी करते हुए जनता से वादा किया कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी. उन्होंने कहा मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले. डाक से भी सुझाव आए. कुल मिलाकर 9 हजार सुझाव आए. हमने उनके आधार पर वचन पत्र तैयार किया है. आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को वचन पत्र में शामिल किया गया है.
,
ये हैं कांग्रेस के वचन
कांग्रेस के इस वचन पत्र में1290 वचन हैं. 7 वर्गों के लिए अलग अलग अलग वचन पत्र तैयार किया गया है. कांग्रेस ने किसान,महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए पेपर बनाया है |
कांग्रेस के नये वचन
-ग्राम स्तर पर एक लाख नए पद बनाएंगे. –
– किसानों को फसलों का उतना दाम मिले जितने में उनका घर भी चले और दो पैसे भी बचें. कांग्रेस ने किसानों के हक में देश की सबसे बड़ी क्रांतिकारी निर्णय लिया है \