हरि लीला ट्रस्ट के चेयरमेन लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन कल 10वीं व 12वीं के मेरिट छात्रों का किया जाएगा सम्मान

0

जांजगीर-चांपा। 14 अक्टूबर 2023/  हरी लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के चेयरमेन लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन 16 अक्टूबर को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं प्रदेश में 10वीं व 12वीं छ.ग. बोर्ड की प्रवीण्य सूची में आए जांजगीर-चांपा जिले के छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। साथ ही संत गुरू घासीदास चिकित्सालय कात्रेनगर चांपा को 30 केवीए का जनरेटर एवं नवागढ़ लिंगेश्वर महादेव मंदिर को वाटर कूलर प्रदान किया जाएगा।हरि लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के सचिव अमर सुल्तानिया ने बताया कि संत गुरू घासीदास चिकित्सालय कर्मयोगी स्व. सदाशिव गोविंद राव कात्रे एवं पद्मश्री स्व. दामोदर गणेश बापट की पुण्य स्मृति में धनवंतरी जन कल्याण समिति द्वारा संचालित व वीवाय हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से हरि लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर के अध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन के अवसर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में 20 से ज्यादा डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क इलाज किया जायेगा। सभी बिमारियों के इलाज के लिए सुप्रसिद्ध स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना (अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन) एम.डी.वी.वाय हास्पिटल रायपुर, डॉ. आनंद जोशी अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन, डॉ. अनिल कर्णावट जनरल सर्जन, डॉ. विमल अग्रवाल स्पाईन सर्जन, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव जनरल सर्जन, डॉ. राजेश अग्रवाल मेडिसिन, डॉ. अनुपमा जोशी नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. पीयू प्रकाश सक्सेना कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. सुलभ चन्द्राकर हृदय विशेषज्ञ, डॉ. प्रशांत सिंह पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुनील चौधरी किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ. गरिमा वेरीकोज वैन विशेषज्ञ, डॉ. सिद्धार्थ साहू न्यूरो सर्जन, डॉ सिद्धार्थ पाटनवार पल्मनोलॉजिस्ट छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ सावेरी सक्सेना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ शान्तुन वर्मा बच्चों के विशेषज्ञ, डॉ. ओमेश भगत फिजिशियन, डॉ. मोनीष सक्सेना ऑख विशेषज्ञ सहित अनेक अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा एवं कान की मशीन का वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान 10वीं व 12वीं बोर्ड के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जांजगीर चांपा जिले के छ.ग. 10वीं बोर्ड में पूरे प्रदेश में प्रवीण्य सूची में आए रविन्द्र कुमार साहू, सौम्या सिंह, 12वीं बोर्ड से गोविंद माधव मिश्रा, गोविन्द आदित्य, शाहिल कश्यप, रिया पाण्डेय का सुबह 10 बजे संत गुरू घासीदास चिकित्सालय कात्रे नगर (सोठी) चांपा में प्रमाण पत्र एवं 21000 रुपए की राशि से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही हरि लीला ट्रस्ट बनारी नैला जांजगीर द्वारा संत गुरूघासीदास चिकित्सालय कात्रे नगर चांपा को 30 केवीए का जनरेटर सप्रेम भेंट एवं नवागढ़ लींगेश्वर महादेव मंदिर को वाटर कूलर सप्रेम भेंट दिया जायेगा। विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक जनसंख्या में लाभ उठाने एवं छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम के आयोजन में सुबह 10 बजे पहुचने की अपील की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें