जांजगीर-चांपा 13 अक्टूबर 2023 । बलौदा के समपीस्थ ग्राम भिलाई में ग्राम देवी मौली दाई मंदिर में नवरात्र पर्व की तैयारी जोर शोर से चल रही है। यहां 15 अक्टूबर से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। नवरात्र पर्व मनाने ग्रामवासी जुट गए है। ग्राम भिलाई में साक्षात विराजित मौली दाई मंदिर में क्वांर नवरात्रि महापर्व एवं मनोकामना ज्योति कलश तथा ज्वारा ज्योति कलश प्रज्वलन का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति लोककल्याण के लिए इस वर्ष भी किया जा रहा है।यहां 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित नवरात्रि महापर्व की समस्त आवश्यक व्यवस्था में मंदिर बैगा नरेन्द्र सिंह, बोधीराम परसराम चौहान पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। इस कड़ी में मनोकामना ज्योति कलशों में घृत जंवारा ज्योति तेल जवारा ज्योति एवं तेल ज्योति कलश प्रज्वलन की व्यवस्था की गई है, जो कि घठ स्थापना उपरांत एक साथ प्रज्वलित किए जाएंगे। इसके साथ ही मंदिर बैगा द्वारा प्रतिदिन विधि विधान से पूजा पाठ, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, प्रातः कालीन एवं सांध्य कालीन सामूहिक आरती की जाएगी। क्वांर नवरात्रि में श्रद्धालु बड़ी संख्या में मनोकामना दीप प्रज्जवलित कराते हैं, जिसके लिए मंदिर बैगा द्वारा रसीद काटा जा रहा है। भक्त तेल ज्योति एवं घृत ज्योति के लिए भक्त रसीद कटवा रहे हैं। नवरात्र के दौरान मौली दाई मंदिर में ज्योतिकलश प्रज्वलित कराने का विशेष महत्व है। अधिकांश लोग मन्नत मांगने के लिए देवी के दरबार में ज्योति कलश जलवाते हैं। वहीं कई भक्त मनोकामना पूर्ण होने के बाद भी कलश प्रज्वलित कराते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है।
Leave a Reply